Haathi

An entertaining poem for children. Authored by Sarveshwar Dayal Saxena.

सूँड उठाकर हाथी बैठा
पक्का गाना गाने,
मच्छर एक घुस गया कान में,
लगा कान खुजलाने।

फटफट फटफट तबले जैसा
हाथी कान बजाता,
बड़े मौज से भीतर बैठा
मच्छर गाना गाता!

पूछ रहा है एक-दूसरे से
जंगल - ए भैया , हमें बता दो,
इन दोनों में अच्छा कौन गवैया ?

Category: kids-resources